सफलता पाने का कटु सत्य यह भी है

सफलता पाने का कटु सत्य यह भी है

सफलता पाने का कटु सत्य यह भी है कि बिना अपने आप को आत्मसंयम में रख कर कोई भी व्यक्ति दृढ़ चरित्र का निर्माण, सफलता की प्राप्ति, उसकी उन्नति की ओर नहीं जा सकता। इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि स्वयं पर नियंत्रण रखें। स्वयं को काबू करके अपने उद्देश्य में लग रहे। चाहे स्थिति कितनी भी भयानक क्यों ना आ जाये । रास्ते में कितनी भी कठिनाइयां क्यों ना आ जायें ,उस स्थिति में बिना आत्म संयम के कोई उसका सहायक नहीं होगा ।जो आत्मसंयम  नहीं अपने में उसकी संपूर्ण योग्यता फीकी रह जाती है ।सफलता का रहस्य यही है कि स्वयं पर नियंत्रण ।

डॉ संजीव शर्मा योगाचार्य
www.himyoga.org

Back to blog