🕉️ आज का श्री हनुमान योग सूत्र
सूत्र:
“जहाँ संकल्प शुद्ध हो, वहाँ हनुमान-तत्त्व स्वयं प्रकट होता है।”
भावार्थ:
जब साधक का मन, वाणी और कर्म एक ही दिशा में—सेवा, भक्ति और साहस—से जुड़े होते हैं, तब भीतर की शक्ति जाग्रत होती है। वही शक्ति हनुमान-तत्त्व है, जो भय को हरता और संकल्प को सिद्ध करता है।
आज का अभ्यास:
- 5 मिनट गहरी श्वास–प्रश्वास
- मन में जप: “ॐ हं हनुमते नमः” (11 बार)
- दिन भर निस्वार्थ सेवा का एक छोटा संकल्प
जय श्री हनुमान 🙏
जय गुरुदेव जय बागेश्वर धाम