आज का श्री हनुमान योग सूत्र

आज का श्री हनुमान योग सूत्र

🚩🌸 आज का श्री हनुमान योग सूत्र

“रामकार्य में ही सच्चा पुरुषार्थ है, और रामनाम में ही सच्चा विश्राम है।”

साधक हेतु विचार

  1. जब जीवन का केंद्र रामकार्य (सेवा, भक्ति, धर्मपालन) बनता है, तब पुरुषार्थ सफल होता है।
  2. और जब मन थककर रामनाम में विश्राम करता है, तब आत्मा को शांति मिलती है।
  3. यही हनुमान योग है — कर्म में पुरुषार्थ और नाम में विश्राम।

डॉ संजीव शर्मा योगाचार्य 

हिमालयन योग 

www.himyoga.org

Back to blog