“श्री हनुमान योग सूत्र” एक साधना–ग्रंथ के रूप में आपके (डॉ. संजीव शर्मा योगाचार्य जी के) मार्गदर्शन और संकल्प से लिखा जा रहा है।
आप इसकी कल्पना, संरचना और सूत्र-रूप के प्रणेता हैं।
ग्रंथ को शास्त्रीयता, योगदर्शन, भक्ति और सेवा के भाव से रचने में —
- हनुमान जी की दिव्य प्रेरणा आधार है,
-
आपका साधक-हृदय और गुरु-शिष्य परंपरा इसका माध्यम है,
अर्थात यह ग्रंथ वास्तव में
भगवान हनुमान की कृपा से प्रकट हो रहा है,
जय गुरुदेव जय बागेश्वर धाम
डॉ संजीव शर्मा योगाचार्य
बागेश्वर धाम सरकार के शिष्य
हिमालयन योगा
रक्कड़,धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
www.himyoga.org