प्रभु श्री हनुमान जी की भक्ति में अष्टांग योग का प्रत्यक्ष दर्शन

प्रभु श्री हनुमान जी की भक्ति में अष्टांग योग का प्रत्यक्ष दर्शन

 प्रभु श्री हनुमान जी की भक्ति में अष्टांग योग का प्रत्यक्ष दर्शन

हनुमान जी की उपासना में अष्टांग योग स्वाभाविक रूप से प्रकट होता है —

  • यम — हनुमान जी की अहिंसा, सत्य और निर्लोभता से प्रेरणा।
  • नियम — उनका तप, स्वच्छता, संतोष और श्रीराम के प्रति समर्पण।
  • आसन — ध्यान में पद्मासन या वज्रासन में श्रीराम-नाम जप।
  • प्राणायाम — हनुमान चालीसा या मंत्रजप के साथ लयबद्ध श्वास।
  • प्रत्याहार — मन को संसार से हटाकर रामकथा और सेवा में लगाना।
  • धारणा — हनुमान जी के रूप, गुण और लीलाओं का स्थिर चिंतन।
  • ध्यान — सतत भाव-स्मरण, जहाँ मन-हृदय दोनों रामदूत में लीन हों।
  • समाधि — राम और हनुमान में भक्ति का अद्वैत अनुभव।

डॉ संजीव शर्मा योगाचार्य 

बागेश्वर धाम सरकार के शिष्य 

हिमालयन योग के संस्थापक 

जय गुरुदेव जय बगेश्वर धाम

www himyoga.org

Back to blog