हमारे पूज्य श्री बागेश्वर धाम सरकार ,,एक छोटे से गढ़ा गांव के सरकारी स्कूल में पढ़े हुए आज विदेश की सांसद में सनातन धर्म का ध्वज फैलाकर हमारे भारत देश का नाम रोशन कर रहे हैं,, क्या इन्हें अंधभक्त कहा जाएगा?
जो लंदन की सांसद में पूज्य सरकार की ओजस्वी वाणी सुन रहे हैं,, पूज्य सरकार से उनके सवाल का एक संतुष्ट उत्तर पा रहे हैं। यदि हम अपने पूज्य बागेश्वर धाम सरकार का पक्ष लेते हैं तो धर्म विरोधी हमें तक अंध भक्त और अंधविश्वासी कह देते हैं ।
इस अति आधुनिक देश लंदन, ब्रिटेन में तो सभी टेक्निकल एजुकेटेड लोग होते हैं वहां की सांसद में आज हमारे सरकार की सनातनी हुंकार भरी जा रही है,,उनका यह व्यक्तित्व स्वामी विवेकानंद जी की याद दिला देता है।
आज विश्व के कोने कोने में जाकर वहां सनातनी हिंदू मठ बनाकर सोए हुए हिन्दुओं को जगाने का एक महान कार्य कर रहे हैं ।यह कोई पर्चा नहीं चर्चा का विषय है कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित करने के संकल्प में और कैंसर अस्पताल के निर्माण कार्य में,, पूज्य सरकार के संकल्पों में जो भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमारे पूज्य सरकार के साथ साथ सहयोग हेतु चल रहे हैं आगे चलकर इतिहास भी उनके इस सहयोग का गवाह रहेगा।
जय सियाराम जय बागेश्वर धाम
जय पूज्य श्री बागेश्वर धाम सरकार
.....
जय गुरुदेव जय बागेश्वर धाम
हिमालयन योगा,
रक्कड़,धर्मशाला,हिमाचल प्रदेश
www.himyoga.org
